Patrakar Priyanshi Chaturvedi
दिल्ली पुलिस ने संगठित अपराध और गैंगस्टर्स के खिलाफ इस साल का पहला बड़ा अभियान चलाते हुए ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ के तहत व्यापक कार्रवाई की। यह अभियान शुक्रवार रात 8 बजे से रविवार रात 8 बजे तक चला, जिसमें बाहरी जिला, रोहिणी और द्वारका जिले की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के करीब 9 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहे। कार्रवाई के दौरान दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कुल 4,299 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।
इस मेगा ऑपरेशन में कुल 854 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें कुख्यात कपिल सांगवान, हाशिम बाबा और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े करीब 280 गैंगस्टर्स शामिल हैं। इसके अलावा 6,494 लोगों को हिरासत में लिया गया और 690 नए आपराधिक मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने इस दौरान 300 हथियार, करीब 25 लाख रुपये नकद, 117 मोबाइल फोन, 28 हजार अवैध शराब की बोतलें और 118 किलो मादक पदार्थ बरामद किए हैं।
इसी क्रम में दिल्ली के बाहरी जिले में संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन प्रहार’ भी चलाया गया। दो दिन तक चले इस अभियान में 143 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ 97 आपराधिक मामले दर्ज किए गए। इस दौरान भी भारी मात्रा में अवैध शराब, हथियार, नशीले पदार्थ और नकदी बरामद कर अपराधियों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया गया।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |