सोमनाथ शौर्य यात्रा: पीएम मोदी ने हमीरजी गोहिल और वेगड़जी भील को दी श्रद्धांजलि
Somnath Shaurya Yatra, PM Modi , tribute , Hamirji Gohil , Vegadji Bhil

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्राका नेतृत्व किया, जिसमें 108 अश्वों की झांकी शामिल थी। इस दौरान उन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा में बलिदान देने वाले हमीरजी गोहिल और वेगड़जी भील को श्रद्धांजलि अर्पित की। 1299 ईस्वी में दिल्ली सल्तनत की सेना के खिलाफ इस मंदिर की रक्षा करते हुए इन वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।

शौर्य यात्रा में असंख्य श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यात्रा मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग और महिलाएं जुटे, जिन्होंने पारंपरिक नृत्य और स्वागत के जरिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। युवा पुजारियों के समूह ऋषि कुमारने चलते हुए डमरू बजाया, और एक अवसर पर पीएम मोदी ने स्वयं डमरू बजाकर भव्य दृश्य का हिस्सा बने।

पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, शिवलिंग पर जल चढ़ाया और पंचामृत से अभिषेक किया। उन्होंने कहा कि सोमनाथ का इतिहास विनाश और हार का नहीं, बल्कि विजय और पुनर्निर्माण की गाथा है। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की, जिनके प्रयासों से 1951 में सोमनाथ 

Priyanshi Chaturvedi 11 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.