श्रीमहाकाल महोत्सव में सांस्कृतिक संगम, 7 राज्यों के CM होंगे शामिल
Ujjain ,Cultural confluence, Shri Mahakal Mahotsav, CM,  7 states , participate

उज्जैन एक बार फिर देश-दुनिया के सांस्कृतिक मानचित्र पर अपनी खास पहचान बनाने जा रहा है। 14 से 18 जनवरी तक आयोजित होने वाला श्रीमहाकाल महोत्सव शिव-भक्ति, संगीत, लोक परंपरा और वैश्विक कला का भव्य संगम बनेगा। महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। पहले ही दिन पार्श्व गायक शंकर महादेवन अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम् के साथ प्रस्तुति देंगे, जिससे बाबा महाकाल की नगरी भक्ति और संगीत के सुरों में डूब जाएगी। इस आयोजन में उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु समेत 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।

 

महोत्सव की खास बात अंतरराष्ट्रीय सहभागिता भी रहेगी, जिसमें इंडोनेशिया और श्रीलंका के नाट्य दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ ही सोना महापात्रा, द ग्रेट इंडियन क्वायर, विपिन अनेजा और श्रेयस शुक्ला जैसे कलाकार मंच सजाएंगे। जनजातीय लोक कला महोत्सव का प्रमुख आकर्षण होगी, जहां उज्जैन के अलग-अलग हिस्सों से कला यात्राएं निकलकर श्रीमहाकाल महालोक परिसर तक पहुंचेंगी। यह आयोजन परंपरा और आधुनिकता के संगम के साथ उज्जैन की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संदेश देगा।

Priyanshi Chaturvedi 10 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.