Patrakar Priyanshi Chaturvedi
दिल्ली विधानसभा में सिख धर्मगुरु से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी के वीडियो को लेकर पंजाब पुलिस ने कानून मंत्री कपिल मिश्रा और कुछ अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की। इस पर दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कड़ी नाराजगी जताई और इसे विधानसभा के विशेषाधिकार का उल्लंघन बताया। स्पीकर ने पंजाब के तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों—डीजीपी, साइबर क्राइम से जुड़े विशेष डीजीपी और जालंधर पुलिस कमिश्नर—को 48 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही मामला फॉरेंसिक रिपोर्ट और संबंधित दस्तावेजों के साथ जांच के लिए भेजा गया है।
यह विवाद पिछले सप्ताह दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत दिवस से जुड़े कार्यक्रम के बहस के दौरान शुरू हुआ। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि विपक्ष की नेता आतिशी ने सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी की। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधानसभा की रिकॉर्डिंग सदन की संपत्ति है और बिना अनुमति इसका उपयोग कर FIR दर्ज करना विशेषाधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने पंजाब सरकार और AAP पर भी राजनीतिक उद्देश्यों के लिए पुलिस का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |