Patrakar Priyanshi Chaturvedi
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत शुक्रवार, 9 जनवरी से हो रही है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा। यह मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि एक तरफ मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी तो दूसरी ओर आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना संभालेंगी। चौथे सत्र का आयोजन दो चरणों में नवी मुंबई और वडोदरा में किया जाएगा, जो खिलाड़ियों के लिए टी20 विश्व कप से पहले अहम तैयारी मंच भी होगा।
मुंबई इंडियंस की टीम संतुलित और अनुभवी नजर आती है। हरमनप्रीत के अलावा नैट साइवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज और अमेलिया केर जैसे बड़े नाम टीम की ताकत हैं, जबकि गेंदबाजी की अगुवाई शबनिम इस्माइल करेंगी। वहीं आरसीबी की टीम भी सितारों से सजी है। स्मृति मंधाना और एलिस पेरी पर टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। ऋचा घोष फिनिशर की भूमिका में होंगी, जबकि पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी और लॉरेन बेल गेंदबाजी आक्रमण संभालेंगी।
मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 का यह मुकाबला 9 जनवरी, शुक्रवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा। मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |