एमपी में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, 36 हजार करोड़ की योजना
Major infrastructure projects, MP, Rs 36,000 crore,  planned

मध्यप्रदेश में आने वाले वर्षों में छह बड़े एक्सप्रेस-वे और प्रगतिपथ बनाए जाएंगे, जिन पर कुल 36 हजार 483 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रदेश में 3368 किलोमीटर लंबी आधुनिक सड़कें तैयार की जाएंगी। इन परियोजनाओं का निर्माण जून 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे शहरों के बीच दूरी घटेगी और यात्रा का समय काफी कम होगा।

परियोजनाओं में 676 किलोमीटर लंबा विंध्य एक्सप्रेस-वे (3809 करोड़), 867 किलोमीटर का नर्मदा प्रगतिपथ (5299 करोड़) और 450 किलोमीटर लंबा मालवा-निमाड़ विकासपथ (7972 करोड़) शामिल है, जिसे दिसंबर 2027 तक पूरा किया जाएगा। इसके अलावा 299 किलोमीटर लंबा अटल प्रगतिपथ 12,227 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है, जिसका काम शुरू हो चुका है। 330 किलोमीटर का बुंदेलखंड विकासपथ 3357 करोड़ और 746 किलोमीटर का मध्य भारत विकासपथ 3819 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा।

इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश को तेज, सुरक्षित और आधुनिक कनेक्टिविटी मिलेगी। लंबी और चौड़ी सड़कों से यातायात का दबाव कम होगा और गांवों-शहरों के बीच दूरी घटेगी। बेहतर कनेक्टिविटी से औद्योगिक, कृषि और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, निवेशकों की रुचि बढ़ेगी और एक्सप्रेस-वे के आसपास नए उद्योग लगने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Priyanshi Chaturvedi 9 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.