एमपी बोर्ड परीक्षाओं के चलते सख्त आदेश
Strict orders , issued due , MP Board examinations

मध्य प्रदेश में करीब साढ़े तीन लाख शिक्षकों के लिए बड़ा आदेश जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश दिए हैं कि आगामी दो महीनों तक शिक्षकों की छुट्टियों पर रोक रहेगी। 7 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलने वाली एमपी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सभी शिक्षकों और परीक्षा ड्यूटी से जुड़े स्टाफ को अत्यावश्यक सेवा अधिनियम (ESMA) के दायरे में रखा गया है। इस दौरान हड़ताल, धरना या अवकाश के कारण परीक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए यह फैसला लिया गया है।

 

प्रदेशभर में निजी और सरकारी स्कूलों के करीब 18 लाख छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। इसके लिए लगभग 4 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर्यवेक्षक, केंद्राध्यक्ष और अन्य स्टाफ की ड्यूटी रहेगी। राजधानी भोपाल में 105 परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। मंडल अधिकारियों के अनुसार ESMA के निर्देश सभी जिलों को भेज दिए गए हैं और इसका पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Priyanshi Chaturvedi 8 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.