Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश वन विभाग ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय वन सेवा (IFS) के 28 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक विभाष कुमार ठाकुर को वन मुख्यालय की संरक्षण शाखा से हटाकर अनुसंधान एवं विस्तार शाखा का प्रभार सौंपा गया है। वहीं संजय टाइगर रिजर्व, सीधी के क्षेत्र संचालक अमित कुमार दुबे को एपीसीसीएफ संरक्षण, वन मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। बांधवगढ़ और कान्हा टाइगर रिजर्व के उप संचालकों समेत कई वन वृत्तों, निगम और कार्य आयोजना इकाइयों में भी अधिकारियों की अदला-बदली की गई है।
इसी आदेश में प्रवर श्रेणी वेतनमान में कार्यरत राज्य वन सेवा के 20 अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। मंत्रालय, वन विकास निगम, वन वृत्त और डीएफओ स्तर तक हुए इन बदलावों से विभागीय प्रशासनिक ढांचे में व्यापक असर देखने को मिलेगा। सरकार का मानना है कि इस फेरबदल से वन संरक्षण, वन्यजीव प्रबंधन और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और मजबूत किया जाएगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |