दिल्ली पत्थरबाजी मामला: पुलिस का एक्शन तेज
 Delhi,  stone pelting case,  Police action , intensified

 

दिल्ली में 6 जनवरी की रात फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई पत्थरबाजी के मामले में पुलिस जांच तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से पूछताछ की जाएगी। आरोप है कि सीनियर अधिकारियों के कहने के बावजूद वे घटनास्थल के आसपास मौजूद रहे। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर 30 लोगों की पहचान कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

यह मामला मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से जुड़ा है। कोर्ट के आदेश पर पहुंची टीम के दौरान अफवाह फैली कि मस्जिद गिराई जाएगी, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। सपा नेता एसटी हसन ने कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि जहां एक्शन होगा, वहां रिएक्शन आएगा।उन्होंने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर धार्मिक स्थलों के साथ अन्याय किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर खालिद मलिक नामक व्यक्ति की पोस्ट के बाद लोग जुटे और पुलिस व MCD कर्मचारियों पर पथराव किया गया। मामले में BNS समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज है, अब तक एक नाबालिग सहित 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उधर मस्जिद समिति ने MCD के 22 दिसंबर 2025 के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट ने नोटिस जारी कर सभी पक्षों से जवाब मांगा है और अगली सुनवाई 22 अप्रैल को तय है।

Priyanshi Chaturvedi 8 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.