Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत देश के 13 राज्यों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। एमपी में पारा 2.7 डिग्री तक लुढ़क गया, वहीं कोहरे के कारण 12 ट्रेनें लेट रहीं। यूपी, बिहार, हरियाणा और दिल्ली में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई। यूपी के हापुड़ में कई वाहन आपस में टकरा गए, जबकि राज्यभर में कोहरे के कारण 6 सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। हरियाणा के 7 जिलों में 14 स्थानों पर हुए हादसों में 4 लोगों की जान गई।
जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है। पुलवामा में न्यूनतम तापमान -2.7°C और श्रीनगर में 2°C दर्ज किया गया। वहीं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में तापमान माइनस 21 डिग्री तक पहुंचने की रिपोर्ट है। इधर दिल्ली-NCR में AQI 497 तक पहुंचने के बाद CAQM ने स्कूलों में आउटडोर गतिविधियों पर रोक लगा दी है, इसे बच्चों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा बताया गया है।
उत्तराखंड के केदारनाथ से तुंगनाथ तक बीते एक महीने से बर्फ नहीं गिरी है। आमतौर पर इस समय मोटी बर्फ की परत रहने वाले इलाकों में जमीन खुली दिख रही है, जिससे नमी की कमी और वनस्पतियों पर असर पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 18-19 दिसंबर को फिर से अच्छी बर्फबारी और बारिश के आसार हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |