देश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन प्रभावित
India ,Severe cold , dense fog,  lash  country, affecting ,normal life

मध्य प्रदेशउत्तर प्रदेश समेत देश के 13 राज्यों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। एमपी में पारा 2.7 डिग्री तक लुढ़क गयावहीं कोहरे के कारण 12 ट्रेनें लेट रहीं। यूपीबिहारहरियाणा और दिल्ली में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई। यूपी के हापुड़ में कई वाहन आपस में टकरा गएजबकि राज्यभर में कोहरे के कारण 6 सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। हरियाणा के 7 जिलों में 14 स्थानों पर हुए हादसों में 4 लोगों की जान गई।

जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है। पुलवामा में न्यूनतम तापमान -2.7°C और श्रीनगर में 2°C दर्ज किया गया। वहीं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में तापमान माइनस 21 डिग्री तक पहुंचने की रिपोर्ट है। इधर दिल्ली-NCR में AQI 497 तक पहुंचने के बाद CAQM ने स्कूलों में आउटडोर गतिविधियों पर रोक लगा दी हैइसे बच्चों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा बताया गया है।

उत्तराखंड के केदारनाथ से तुंगनाथ तक बीते एक महीने से बर्फ नहीं गिरी है। आमतौर पर इस समय मोटी बर्फ की परत रहने वाले इलाकों में जमीन खुली दिख रही हैजिससे नमी की कमी और वनस्पतियों पर असर पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 18-19 दिसंबर को फिर से अच्छी बर्फबारी और बारिश के आसार हैं।

 

Priyanshi Chaturvedi 8 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.