देशभर में कड़ाके की ठंड, 8 राज्यों में तापमान 5 डिग्री से नीचे
cold  , country, temperatures,  below,  5 degrees , 8 states

पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी और मैदानी राज्यों की ओर बढ़ रही सर्द हवाओं से पूरे देश में तापमान तेजी से गिरा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश में 20 फ्लाइट्स और करीब 100 ट्रेनें लेट चल रही हैं, वहीं जयपुर में विजिबिलिटी जीरो होने के कारण 8 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं।

मध्य प्रदेश में जनवरी की सर्दी ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भोपाल में तापमान 3.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि छिंदवाड़ा में पारा 2.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। दमोह, मुरैना और गुना में ओस जमने लगी है और कई जिलों में कोल्ड वेव व कोल्ड डे का असर है, जिसके चलते इंदौर, रायसेन, ग्वालियर और नर्मदापुरम में स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। उधर, कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 15 दिनों तक भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तराखंड में तापमान माइनस 9 डिग्री तक पहुंचने से पाइपलाइनों में पानी जम गया है।

Priyanshi Chaturvedi 7 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.