असम विधानसभा चुनाव की कमान प्रियंका गांधी के हाथ
Priyanka Gandhi , takes charge , Assam Assembly elections

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को असम विधानसभा चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी का प्रमुख बनाया गया है। अप्रेल-मई में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट वितरण के लिए स्क्रीनिंग कमेटियां गठित की हैं, जिसमें प्रियंका पहली बार किसी राज्य की कमेटी की अध्यक्ष बनी हैं। उनके साथ सांसद इमरान मसूद, एसएस उलाका और श्रीवेल्ला प्रसाद को सदस्य बनाया गया है। इस कमेटी की सिफारिश के आधार पर पार्टी की चुनाव समिति टिकट तय करेगी, यानी अब असम विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में प्रियंका की अहम भूमिका रहेगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई के साथ प्रियंका गांधी का तालमेल पार्टी के लिए एक बड़ी ताकत माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव में उन्होंने जोरहाट में गोगोई के समर्थन में प्रचार किया था और सदन में भी दोनों के बीच बेहतर समन्वय देखा गया। असम में कांग्रेस 126 में से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 26 सीटें गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ी जाएंगी। गौरव गोगोई ने एआईयूडीएफ के साथ किसी समझौते से इंकार किया और उसे सांप्रदायिक पार्टी करार दिया।

Priyanshi Chaturvedi 4 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.