Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पार्टी के 140 साल के इतिहास और योगदान को याद किया। समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस अवसर पर खरगे ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज संविधान, लोकतंत्र और देश की प्राकृतिक संपत्तियों – जल, जंगल और जमीन – पर खतरा मंडरा रहा है।
खरगे ने आरोप लगाया कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने कांग्रेस द्वारा बनाए गए संवैधानिक संस्थानों को कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि RSS और बीजेपी नेताओं ने देश के संविधान, तिरंगा झंडा और वंदे मातरम का सम्मान नहीं किया, मनरेगा को नष्ट किया और जनता के अधिकारों को छीनने का काम किया। खरगे ने कहा कि बीजेपी सरकार फर्जी आंकड़ों के आधार पर कानून बना रही है और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है।
खरगे ने याद दिलाया कि पिछले 62 वर्षों में करोड़ों कांग्रेसियों ने देश के लिए संघर्ष किया, जेल गए और स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने कांग्रेस के संस्थापकों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस हमेशा उस भारत के लिए काम करती रहेगी, जिसका सपना महात्मा गांधी और अन्य नेताओं ने देखा था। कांग्रेस के झंडे और महात्मा गांधी के नेतृत्व में गरीब और किसान संघर्षरत रहे और पार्टी उसी दिशा में देश की सेवा करती रहेगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |