वंदे भारत एक्सप्रेस में नया नियम: टिकट बुकिंग के लिए अब जरूरी OTP
 Bhopal , Vande Bharat Express , OTP ,  ticket booking

आने वाले दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब टिकट बुकिंग केवल एक्टिव मोबाइल नंबर और वन टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए ही संभव होगी। भोपाल रेल मंडल ने इस कदम से यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और दलाली सिस्टम को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। यात्रियों को अपनी सक्रिय मोबाइल संख्या IRCTC की वेबसाइट पर दर्ज करनी होगी, और जैसे ही बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी, उनके नंबर पर OTP भेजा जाएगा।

 

नई व्यवस्था रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत (20171) और रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत (20173/74) में लागू की गई है। इससे केवल असली यात्री ही टिकट बुक कर पाएंगे और फर्जी बुकिंग या एजेंट द्वारा टिकट ब्लॉक करने की समस्या खत्म होगी। इस प्रणाली से टिकट की उपलब्धता बढ़ेगी और यात्रियों को असली समय पर रिजर्वेशन मिलेगा।

 

OTP वेरिफिकेशन से टिकट बुकिंग अधिक सुरक्षित होगी और यात्रियों की पहचान सुनिश्चित होगी। इसके अलावा टिकट कैंसल, रिफंड और पहचान से जुड़ी समस्याएं भी कम होंगी। रेलवे को भी रिकॉर्ड और ट्रैकिंग में मदद मिलेगी, जिससे सेवाओं में सुधार होगा। ध्यान रखें कि OTP सही समय पर डालना अनिवार्य है, इसलिए टिकट बुकिंग से पहले मोबाइल चालू और नेटवर्क सही होना चाहिए।

Dakhal News 4 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.