Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अजमेर की दरगाह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। गुरुवार को आए धमकी भरे ईमेल में दरगाह परिसर में चार स्थानों पर आरडीएक्स और आईईडी लगाने का दावा किया गया था। मेल मिलते ही पुलिस ने तुरंत दरगाह को खाली कराया और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया। सीआईडी-आईबी की टीम भी मौके पर पहुंची और मेटल डिटेक्टर व डॉग स्क्वॉड की मदद से गहन सर्च अभियान शुरू किया गया।
धमकी को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने पूरे परिसर को हाई अलर्ट पर कर दिया है। सुरक्षा टीमों ने दरगाह के अंदर और आसपास कई दौर की जांच की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है और पूरे इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है। फिलहाल जांच टीमें हर संदिग्ध स्थान की तलाशी में जुटी हैं।
इसी बीच, अजमेर कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई। जानकारी मिलते ही कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराया गया और चार थानों की पुलिस, सीआईडी टीम, मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड की मदद से बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। ग्रामीण एडिशनल एसपी दीपक शर्मा और सीओ शिवम जोशी के नेतृत्व में पूरा अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने इसे बेहद गंभीर खतरा मानकर जांच को तेज कर दिया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |