संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत
India, Winter session , Parliament

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका हैं..लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा किया जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। राज्यसभा में नए सभापति सीपी राधाकृष्णन का स्वागत हुआ और प्रधानमंत्री मोदी ने उनका अभिनंदन किया।

 

सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हालिया चुनाव परिणामों के बाद विपक्ष को पराजय की निराशा से बाहर निकलकर मजबूत मुद्दे उठाने चाहिए। पीएम ने कहा कि यदि विपक्ष चाहे तो वे उन्हें बेहतर परफॉर्म करनेके सुझाव भी देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा—“यह सत्र न हार की हताशा का मंच बने, न जीत के अहंकार का। यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए। नई पीढ़ी के सदस्यों को सीखने का अवसर मिलना चाहिए।

 

कांग्रेस ने पीएम के वक्तव्य को पाखंडबताते हुए कहा कि जो सबसे बड़ा ड्रामेबाज़ है, वही ड्रामा की बात कर रहा है।

शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी और एटॉमिक एनर्जी बिल सहित 10 नए बिल पेश हो सकते हैं।

 

लोकसभा में SIR मुद्दे पर फिर हंगामा हुआ और कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष को याद रखना चाहिए कि वे पहले भी पूर्व उपराष्ट्रपति और सभापति के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं।

 

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने सभापति का स्वागत करते हुए तंज कियाउन्होंने कहा कि आप अपने आसन से इधर-उधर ज्यादा न देखें, दोनों तरफ खतरा है। संतुलन बनाए रखना ही बेहतर होगा।खड़गे ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बाहर जोरदार भाषण देकर आए हैं, जिसका जवाब सदन में दिया जाएगा। उन्होंने नए सभापति को सफल कार्यकाल कीशुभकामनाएं दीं।

Dakhal News 1 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.