सांची में महाबोधि महोत्सव के दूसरे दिन निकाली गई अस्थि कलश शोभायात्रा
bhopal,   Ashti Kalash procession, Mahabodhi Festival in Sanchi.
रायसेन/भोपाल । मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर सांची में चल रहे चेतियागिरी विहार के 73वें वार्षिकोत्सव (महाबोधि महोत्सव) के दूसरे दिन रविवार को अस्थि कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा दोपहर 2 बजे चैत्यगिरी बिहार मंदिर से शुरू हुई, जिसमें वियतनाम, श्रीलंका, जापान, सिंगापुर और अमेरिका से आए हजारों बौद्ध अनुयायी शामिल हुए।
 
महाबोधि सोसायटी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से यह दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन चैत्यगिरी विहार मंदिर से भगवान गौतम बुद्ध के परम शिष्य सारीपुत्र और महामोदग्लायन की पवित्र अस्थियों की शोभायात्रा निकाली गई। महाबोधि सोसाइटी के तपस्वी स्वामी महाराज ने सारीपुत्र और महामुगलायन के अस्थि कलश को अपने सिर पर रखकर मुख्य स्तूप की परिक्रमा की। इस दौरान विभिन्न देशों से आए बौद्ध अनुयायियों ने 'साधु-साधु' का जयघोष किया। परिक्रमा संपन्न होने के बाद अस्थि कलश को वापस चैत्यगिरी बिहार मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया।
 
शोभायात्रा के दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात की पुख्ता व्यवस्था की थी। सांची के मुख्य मार्ग पर वाहनों को एक तरफ से निकाला जा रहा था और यातायात पुलिसकर्मी तैनात थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए थे। पार्किंग व्यवस्था और मंदिर के बाहर भी पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था। इस आयोजन के नोडल अधिकारी एसडीएम मनीष शर्मा, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, तहसीलदार भरत मंड्रे सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे।
 
संस्कृति संचालक एनपी नामदेव ने बताया कि महाबोधि महत्सव के दूसरे सांस्कृत संध्या में श्रीलंका की ललिता गोमरा एवं साथी कलाकार लोकनृत्य एवं गायन के माध्यम से श्रीलंका की संस्कृति को मंच पर आविर्भूत करेंगे। समारोह की अंतिम सभा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की होगी, जहाँ सूर्यकुमार पाण्डेय (लखनऊ), स्वयं श्रीवास्तव(उन्नाव), सुमित मिश्रा(ओरछा), अभिसार शुक्ला(दिल्ली), हिमांशी बाबरा(मेरठ), मनु वैशाली(दिल्ली), दीपक शुक्ला(भोपाल) एवं चेतन चर्तित(इंदौर) कविता पाठ करेंगे।
 
Dakhal News 30 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.