शेयर बाजार ने रचा इतिहास
new delhi, Stock market ,created history

नई दिल्‍ली । शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया । हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने भारी उछाल के साथ रिकॉर्ड बना दिया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीद एवं विदेशी पूंजी प्रवाह से अनुकूल वैश्विक रुझानों के बीच शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने-अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।


बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सेंचज (बीएसई) का सेंसेक्स 416.67 अंक उछलकर 86,026.18 अंक के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 27 सितंबर, 2024 को सेंसेक्‍स 85,978.25 अंक पर पहुंचा था। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 101.65 अंक बढ़कर 26,306.95 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।


फिलहाल सेंसेक्‍स 400.86 अंक यानी 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 86,010.37 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 78.10 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 26,283.40 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे, जबकि इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में गिरावट है।


उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 1022.50 अंक यानी 1.21 फीसदी चढ़कर 85,609.51 पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी 320.50 अंक यानी 1.24 फीसदी बढ़कर 26,205.30 पर बंद हुआ था।

 
Dakhal News 27 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.