Patrakar Priyanshi Chaturvedi
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के प्रबंध ट्रस्टी पद को लेकर लंबे समय से चल रहा…पारिवारिक विवाद आखिरकार खत्म हो गया है…खंडवा न्यायालय ने राव पुष्पेंद्र सिंह के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए…उन्हें मंदिर ट्रस्ट का प्रबंध ट्रस्टी घोषित कर दिया हैं...वहीं निर्णय के बाद ओंकारेश्वर में उत्साह का माहौल देखने को मिला...नगर आगमन पर राव पुष्पेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया....पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी...इसके साथ ही पंडा संघ ने भी न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए राव साहब का समर्थन जताया...
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के प्रबंध ट्रस्टी पद को लेकर महीनों से चल रहा...पारिवारिक विवाद अब खत्म हो गया है....खंडवा न्यायालय ने राव पुष्पेंद्र सिंह को मंदिर ट्रस्ट का प्रबंध ट्रस्टी घोषित करते हुए...उनके पक्ष में ऐतिहासिक फैसला दिया...वहीं निर्णय के बाद ओंकारेश्वर में खुशी का माहौल देखने को मिला...नगर आगमन पर राव पुष्पेंद्र सिंह के भव्य स्वागत के साथ शोभा यात्रा निकाली गई...आपकों बता दें की पूर्व ट्रस्टी राव देवेंद्र सिंह ने 35 वर्षों तक मंदिर का संचालन किया....उनके निधन के बाद प्रबंध ट्रस्टी का पद खाली हुआ था....और परिवार के अन्य लोगों ने ट्रस्टी बनने के लिए...न्यायालय में शरण ली थी...लेकिन मंदिर ट्रस्ट के संविधान के अनुसार जो राजगद्दी का राजा ही....श्रीजी मंदिर ट्रस्ट का प्रबंध ट्रस्टी होगा...इसके साथ ही प्रबंधक ट्रस्टी को एक ट्रस्टी अपनी ओर से नियुक्त करने का अधिकार रहेगा....पत्रकारों से चर्चा में राव पुष्पेंद्र सिंह ने मंदिर की व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाने...आय-व्यय को ऑनलाइन प्रणाली से संचालित करने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की बात कही...वहीं, पंडा संघ ने न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए…ट्रस्ट के कार्यों में राव साहब को पूरा सहयोग देने की बात कही…
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |