लोकायुक्त पुलिस ने तहसीलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया
singroli, Lokayukta police arrested , Tehsildar red-handed.

शासकीय कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद....लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की करते हुए...चितरंगी तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार को 4,000 रुपए की नगद रिश्वत लेते हुए...रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं....वहींमामले में राजस्व निरीक्षक की भूमिका को लेकर भी जांच जारी है....लोकायुक्त की इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है.....

 शासकीय कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की शिकायतें तो मिलती रहती हैं… लेकिन इस बार लोकायुक्त पुलिस रीवा ने बड़ी कार्रवाई की है....चितरंगी तहसील के नायब तहसीलदार महेंद्र कोल को 4,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है....जबकि राजस्व निरीक्षक हरि सिंह वैश्य के खिलाफ जांच जारी है....आपकों बता दें की सिहावल निवासी प्रवीण चतुर्वेदी ने चितरंगी में जमीन खरीदी थी...जिसमें उनके पक्ष में बेदखली आदेश जारी हुआ था...इसी आदेश का पालन कराने के बदले..नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक ने उनसे 12 हजार रुपए की मांग की थी...जिसके बाद प्रवीण ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की...जिसके बाद शिकायत सही पाए जाने पर टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए....नायब तहसीलदार को मौके पर ही पकड़ लिया...और मामले में आगे की जांच जारी है...

 

Dakhal News 26 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.