Patrakar Priyanshi Chaturvedi
दुर्ग/रायपुर । दुर्ग जिले के नेशनल हाइवे 53 पर स्थित भिलाई पावर हाउस ओवरब्रिज के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में राजनांदगांव में एबिस प्लांट में एचआर एग्जीक्यूटिव महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान साक्षी द्विवेदी (28 साल) के रूप में की गई है।
छावनी थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साक्षी आज शनिवार छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से पावर हाउस रेलवे स्टेशन उतरी थी। इसके बाद वह बाइक पर बैठकर अपने पिता के साथ मायके जा रही थी। पावर हाउस ओवरब्रिज के नीचे उतरते ही पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिता दूर जा गिरे। सड़क पर गिरी साक्षी को ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।ट्रेलर चालक को हिरासत में लिया गया है
परिजनों ने बताया कि फरवरी 2025 में साक्षी की शादी हुई थी। परिवार में खुशियां अभी ठीक से बसी भी नहीं थीं कि यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |