Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल ने चितरंगी उपखंड के दुर्गम पिड़रिया गांव में,... 45.56 करोड़ रुपये के CSR मद से स्वीकृत Electricity कार्यों का निरीक्षण किया,.... यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है और अधिकांश बस्तियों में अब तक विद्युत प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया गया था,.... कलेक्टर ने कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए विद्युत विभाग को जल्द काम पूरे कराने के निर्देश दिए है ,...
कलेक्टर गौरव बैनल ने पिड़रिया और आसपास के टोलों में विद्युत कार्यों का अवलोकन किया,... निरीक्षण के दौरान उन्होंने contractor की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी जताई और अप्रैल 2025 से नवंबर 2025 तक लंबित कार्यों के लिए पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए,.... उन्होंने मार्च 2026 तक कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया,... इसके साथ ही विद्युत विभाग के फील्ड अधिकारियों को लगातार निगरानी रखने और एक सप्ताह के भीतर गति Report प्रस्तुत करने के निर्देश दिए,... जो भी टोले कार्यों से छूट गए हैं, उनका अलग सर्वे कर Estimate तैयार करने को भी कहा गया,... इस अवसर पर SDM चितरंगी सौरभ मिश्रा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर और विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे,...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |