Patrakar Priyanshi Chaturvedi
खबर सिंगरौली से है जहां ,... THDC अमिलिया कोल माइंस कंपनी की विस्थापित कॉलोनी पचौर ग्राम के तेंदूडोल टोले में बन रहा ,... विस्थापितों का स्कूल निर्माण शुरू होने से पहले ही सवालों के घेरे में है,... स्कूल की दीवारों में कई जगह बड़े-बड़े क्रैक दिखाई दे रहे हैं,... जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर शंका उठ रही है,...
बता दे की विस्थापित बच्चों के लिए बन रहा यह स्कूल निर्माण के दौरान ही जर्जर हालत में दिख रहा है,.... दीवारों में आए बड़े क्रैक साफ बताते हैं कि निर्माण मानकों की भारी अनदेखी हुई है,.. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी कमजोर इमारत में बच्चे कैसे सुरक्षित रहेंगे ..... सरपंच छोटे सिंह ने कलेक्टर गौरव बैनल से इसे गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई की अपील की है,.. उनका कहना है कि स्कूल किसी भी वक्त गिर सकता है,.. इसलिए समय रहते जांच और सुधार बेहद ज़रूरी है,...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |