अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत
rajgarh, Bike rider dies, unknown vehicle

राजगढ़ । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बुधवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम बड़ोदियातालाब जोड़ के समीप तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक चालक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भैंसाटोल मौहल्ले में रहने वाले 35 वर्षीय युवक ने कमरे में कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

 

पुलिस के अनुसार बुधवार की रात हाइवे स्थित ग्राम बड़ोदियातालाब जोड़ के समीप तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 45 वर्षीय मुकेश पुत्र गोर्वधनलाल जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि मुकेश मजूदरी कर अपने गांव लौट रहा था तभी बड़ोदियातालाब जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मृतक के बेटा राजा जाटव की रिपोर्ट पर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

 

वहीं ग्राम भैंसाटोल मौहल्ला निवासी इरफान (35)पुत्र अब्दुल हसन ने कमरे में कुंदे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि घटना के दौरान युवक घर में अकेला था, उसके परिजन काम पर गए थे। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका।पुलिस ने मृतक के बड़े भाई आरिफ की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

 

 

 

Dakhal News 20 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.