दुर्लभ बीमारी से पीड़ित नन्ही बालिका की जिंदगी बचाने के लिये सहयोग की अपील
indore, Appeal for help , rare disease
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर शिवम वर्मा के समक्ष एक दंपत्ति अपनी छोटी बिटिया को लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस बच्ची को दुर्लभ बीमारी है। इसका इलाज नई दिल्ली के एम्स में चल रहा है। इस बच्ची की जिंदगी बचाने के लिये जरूरी दवा की कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये है। हम अकेले यह खर्च नहीं कर सकतें है।


कलेक्टर वर्मा ने गंभीरता से समस्या को सुना और धैर्य देते हुए कहा कि शासन-प्रशासन इस परिवार के साथ है। इलाज के लिये शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जायेगी। कलेक्टर वर्मा ने जिले के दान दाताओं से भी अपील की है कि वे इस बच्ची के इलाज के लिये आगे आकर सहायता करे। बच्ची का विवरण और सहायता सेवा सेतु एप में रहेगा। इस एप के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है। इस बच्ची की जिंदगी के लिए सभी के सहयोग की ज़रूरत है।


बच्ची के परिजनों ने बताया कि बेटी अनिका शर्मा, सिर्फ 2 साल की है और स्मा टाइप 2 (स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी) नाम की दुर्लभ बीमारी से लड़ रही है। यह बीमारी धीरे-धीरे उसके पूरे शरीर को कमजोर कर रही है- लेकिन अब भी उम्मीद बाकी है। उसकी जिंदगी बचाने के लिए जरूरी दवा Zolgensma की कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये है। हम अकेले यह बोझ नहीं उठा सकते लेकिन आपका हर छोटा योगदान हमारी बेटी की साँसो में नई जान डाल सकता है। बच्ची के पिता प्रवीण शर्मा को सहयोग राशि के लिये उनके मोबाइल नम्बर 9893523017 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

Dakhal News 19 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.