Patrakar Priyanshi Chaturvedi
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में ओमती थाना अंतर्गत उड़िया मोहल्ला में रहने वाली युवती पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद परिजन घायल लड़की को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने घायल को मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल के डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत युवती को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले का रहने वाले कुलदीप उर्फ गोलू यादव के साथ पूर्व में विवाद हुआ था जिसके चलते उसने चाकू से बेटी की हत्या कर दी है। झगड़े की शिकायत पूर्व में ओमती पुलिस को दी गई है। मुस्कान प्राइवेट सेक्टर में जॉब करती है, वह रोज सुबह 8 बजे घर से कार्य के लिए निकलती है। आज सुबह भी वह घर से निकली ही थी, तभी गोलू ने रास्ते में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। सूचना के बाद ओमती पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार उड़िया मोहल्ला के रहने वाले आनंद यादव सुबह करीब 9 बजे अपनी बेटी मुस्कान यादव उम्र 25 साल को घायल अवस्था में लेकर थाना ओमती पहुंचे थे। पुलिस तत्काल मुस्कान को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी, परिजनों की उपस्थिति में डॉक्टरों ने मुस्कान को मेडिकल रेफर कर दिया था। मेडिकल पहुंचते-पहुंचते मुस्कान ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |