Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मध्य प्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग की अहम बैठक सिंगरौली कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई,... जिसमें आयोग के अध्यक्ष S.N. मिश्रा, सचिव अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर गौरव बैनल और पुलिस अधीक्षक मनीष खंत्री सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे,..
बैठक में आयोग अध्यक्ष S.N मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रशासनिक इकाई चाहे जिला, उपखंड, तहसील, जनपद या विकासखंड के पुनर्गठन से पहले जनप्रतिनिधियों और आमजन से राय लेकर समन्वय स्थापित किया जाए ,... और उसके बाद ही राजस्व सीमाओं के पुनर्गठन का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा जाए,... उन्होंने कहा कि नये परिसीमन में जनसंख्या का संतुलन, भौगोलिक दूरी, औद्योगिक क्षेत्र, बिजली–पानी–सड़क–शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों और जनसुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी,... आयोग की ओर से बताया गया कि नई प्रशासनिक इकाइयों के लिए मार्गदर्शन सिद्धांत तय कर लिए गए हैं और प्रश्नावली को पब्लिक डोमेन में जारी कर जनता से सुझाव लिए जाएंगे,.... जिनकी समीक्षा राजस्व स्तर पर होगी,... सचिव अक्षय कुमार सिंह ने आयोग की कार्यप्रणाली, प्राकृतिक सीमाओं, बुनियादी संरचना, आर्थिक गतिविधियों, संसाधनों की उपलब्धता, जनसंख्या घनत्व, सामाजिक–सांस्कृतिक स्थितियों जैसे सभी मानकों पर विस्तार से जानकारी दी,... कलेक्टर गौरव बैनल ने आश्वासन दिया कि आयोग के निर्देशानुसार सभी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर प्रस्ताव भेजे जाएंगे,...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |