इंदौर में 23 नवंबर से 05 दिसंबर तक होगा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन
indore, Agniveer recruitment rally ,23 November to 5 December
इंदौर। सेना भर्ती कार्यालय महू द्वारा बताया गया कि भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इंदौर में 23 नवम्बर 2025 से 05 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा। इस रैली में इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों- आगर मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, झाबुआ, इंदौर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन के वे उम्मीदवार भाग ले सकेंगे जिन्होंने अग्निवीर ऑनलाइन सामान्य परीक्षा उत्तीर्ण की है।


जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने शनिवार को बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रैली प्रवेश पत्र ईमेल एवं इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर भेज दिए गए हैं। अभ्यर्थी रैली के दिन प्रवेश पत्र के साथ सभी मूल दस्तावेजों और रंगीन फोटो के साथ उपस्थित होकर रैली में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया पूर्णतः योग्यता पर आधारित होगी। अतः उम्मीदवार किसी भी व्यक्ति पर भरोसा न करें जो सेना में भर्ती कराने का झूठा वादा करता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं उनका पालन करें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय, महू से दूरभाष क्रमांक 7648815570 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

Dakhal News 15 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.