बेकाबू कार बरुआ नदी में गिरी डॉक्टर की मौत
satna, Uncontrolled car ,falls into Barua river, doctor dies

सतना । मध्य प्रदेश के सतना जिले के उचेहरा में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हाे गया। यहां बरूआ नदी का पुल पार करते हुए कार अनियंत्रित हाेकर नदी में जा गिरी। कार में उचेहरा अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर शशांक सेठिया सवार थे। ग्रामीणों ने फौरन बचाव कार्य शुरू किया। उन्हें कार से निकाला और गंभीर हालत में उचेहरा अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सतना रेफर कर दिया गया। सतना जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह लगभग 11 बजे बरुआ तिराहे के पास पुराने पुल पर हुआ। डॉ. शशांक सेठिया उचेहरा कस्बे के वार्ड क्रमांक 4 के निवासी थे और पिछले एक वर्ष से उचेहरा सरकारी अस्पताल में पदस्थ थे। वे हर दिन की तरह गुरुवार को भी ड्यूटी के लिए निकले थे। पुल पार करते समय उनकी कार अचानक बेकाबू होकर नदी में जा गिरी। कार को नदी में डूबते देख काशी दीन मल्लाह, हेड कॉन्स्टेबल रामकरण प्रजापति, संतोष वर्मा, एएसआई एसएन उपाध्याय और कुछ स्थानीय युवक बरुआ नदी में कूदकर कार को नदी के किनारे लाए। उन्होंने किसी तरह कार का शीशा तोड़कर डॉक्टर को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए उचेहरा अस्पताल ले गए। वहां उनकी हालत गंभीर बताई गई, जिसके बाद उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन जिला मुख्यालय पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। कार पुल से करीब 15 फीट नीचे नदी के उथले हिस्से में गिरी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद पुल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। डॉ. शशांक सेठिया उचेहरा के रहने वाले थे। वे लगभग एक साल से उचेहरा सरकारी अस्पताल में पदस्थ थे। पिता अरुण गुप्ता रिटायर्ड शिक्षक हैं। तीन भाइयों में शशांक सबसे छोटे थे। उनकी शादी भी नहीं हुई थी। जिस कार से यह हादसा हुआ, उसे दिवाली से पहले उनके पिता ने गिफ्ट की थी

उचेहरा थाना प्रभारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार के अनियंत्रित होने की वजह क्या थी। संभावना जताई जा रही है कि वाहन फिसलने या किसी तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रशासन ने बरुआ नदी पुल की सुरक्षा स्थिति की भी समीक्षा करने के संकेत दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।

 

Dakhal News 13 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.