ब्यावरा के गजेन्द्र गोस्वामी खेलेंगे आईपीएल के फाइनल चयन मैच
rajgarh, Gajendra Goswami, match of IPL

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के भंवरगंज मौहल्ले में रहने वाले 27 वर्षीय गजेन्द्र गोस्वामी को चयन प्रदर्शन के लिए हैदराबाद बुलाया गया, जहां राजीव गांधी स्टेडियम में 14-15 नवंबर को दो मैच खेल जाएंगे। इस दौरान हैदराबाद टीम के बोलिंग कोच वरुण आरोन खेल प्रदर्शन के आधार आईपीएल टीम के लिए फाइनल नाम तय करेंगे।

 

इससे पहले नगर के गजेन्द्र को चयन के लिए पुणे में आयोजित सन राइजर हैदराबाद टीम के कैम्प में बुलाया गया था, जहां देश के कुुछ प्रतिभावान खिलाड़ी ही शामिल हुए थे, जिसमें से 20 खिलाड़ी ही फाइनल प्रदर्शन के लिए चयनित किए गए हैं। गजेन्द्र गोस्वामी लेफ्ट आर्म फास्ट बाॅलर है, जो इसके पूर्व कई बार आईपीएल की नेट बाॅलर के रुप में राजस्थान राॅयल और दिल्ली केपिटल की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर चुके है। इस प्रदर्शन मैच में यदि गजेन्द्र चयनित होते है तो वह वर्ष 2026 में होने वाली लीग में टीम सनराइज हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में नजर आ सकते हैं। गजेन्द्र गोस्वामी नगर में स्वयं की क्रिकेट एकेडमी का संचालन करते हैं, क्रिकेट में रुचि रखने वाले बच्चे और युवा एकेडमी में ज्वाॅइन होकर अपने सपने पूरे करने के प्रयास में लगे है। गजेन्द्र की इस उपलिब्ध पर उनके शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

 

 

Dakhal News 13 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.