vस्टेशन पर वेंडर द्वारा यात्री को पीटने का वीडियो वायरल
jabalpur, Video   passenger , station goes viral

जबलपुर । मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक यात्री के साथ वेंडरों द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया। आरपीएफ ने एक वेेंडर को गिरफ्तार किया है।

 
इस घटना से यात्रियों की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।  यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 15 जुलाई को वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस में वेंडर ने यात्री को उसकी सीट पर जाकर बेरहमी से पीटा था। वहीं 17 अक्टूबर को प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर समोसा बेचने वाले वेंडर ने ट्रेन में चढ़ रहे यात्री की कलाई से घड़ी जबरन उतरवा ली थी।
 
जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर मुंबई-बनारस महानगरी एक्सप्रेस के रवाना होने के समय दो-तीन वेंडरों ने ट्रेन का दरवाजा जबरन खोलकर एक यात्री को बाहर निकालने की कोशिश और गाली-गलौच की। घटना उस समय शुरू हुई जब वेंडर ट्रेन के अंदर सामान बेच रहे थे और यात्री ने उन्हें देखकर चले जाने की नसीहत दी। इससे वेंडर भड़क गए और ट्रेन से उतरकर अपने साथियों को बुला लाया। इसके बाद उन्होंने मिलकर ट्रेन के दरवाजे पर ही यात्री के साथ करीब पांच मिनट तक मारपीट की। मौके पर मौजूद आरपीएफ-जीआरपी कर्मियों ने बीच-बचाव कर एक वेंडर को पकड़ लिया और थाने ले गए। उसका नाम राजीव बताया जा रहा है।
 
जबलपुर आरपीएफ के अनुसार, पकड़े गए युवक के पास वेंडर का कोई लाइसेंस नहीं है हालांकि वह पूर्व में वेंडर रह चुका है। इतना ही नहीं इसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। इसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।

 

Dakhal News 10 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.