मध्यान्ह भोजन की समीक्षा करने पहुंचे पूर्व वनमंत्री
seopur, Former Forest Minister , midday meal

श्योपुर । मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर जिले में माध्यमिक शाला हुल्लपुर में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की समीक्षा के लिए शनिवार को एसडीएम अभिषेक मिश्रा और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसर में बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता की जांच की। अधिकारियों ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों को गरिमापूर्ण वातावरण में पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाए।

 

उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी जारी रहेगी। मालूम हो कि, माध्यमिक शाला हुल्लपुर में स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन कागज पर परोसे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधीश अर्पित वर्मा के निर्देश पर शाला प्रभारी भोगीराम धाकड को निलंबित कर दिया गया था। साथ ही मध्यान्ह भोजन संचालित कर रहे स्व-सहायता समूह का अनुबंध भी तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया था। लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्तः जिलाधीश इस मामले को लेकर जिलाधीश अर्पित वर्मा द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सम्पूर्ण जिले में मध्यान्ह भोजन वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बच्चों के मध्यान्ह भोजन में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों पर त्वरित एवं कठोर कार्यवाही होगी।

 

राहुल गांधी ने एक्स हैंडल पर शेयर की पोस्ट

विकासखण्ड विजयपुर क्षेत्र के हुल्लपुर में बच्चों को कागज पर मध्यान्ह भोजन के मामले में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए श्योपुर में सरकारी स्कूल में प्राइमरी स्कूल में कागज पर मिड डे मील परोसे जाने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एंट्री हो गई है। शनिवार को राहुल गांधी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि भाजपा ने बच्चों की थाली तक चुरा ली है। उन्होंने कहा है कि जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, उन्हें इज्जत की थाली तक नसीब नहीं।

 
Dakhal News 8 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.