नर्मदापुरम । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे मध्य प्रदेश के दो दिवसीय पर पचमढ़ी पहुंच गए हैं। वे हेलीपैड से वे सीधे होटल हाईलैंड के लिए रवाना हो गए, जहां वे जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर के एक सत्र को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी यहां करीब 19 घंटे पचमढ़ी में रहेंगे। उनका रात्रि विश्राम पहाड़ी पर बने रविशंकर भवन (मुख्यमंत्री आवास) में होगा। राहुल गांधी रविवार सुबह 10.20 बजे हेलिकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दिल्ली रवाना होंगे।
इससे पहले राहुल गांधी विमान से भोपाल के राजा भोज विमानतल पहुंचे, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा पचमढ़ी पहुंचे। यहां से वह हेलीपैड से सीधे प्रशिक्षण स्थल के लिए रवाना हो गए। जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी के शामिल होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सहित तमाम दिग्गज नेता पचमढ़ी पहुंच गए थे।
राहुल गांधी के दौरे को ध्यान में रखते हुए पचमढ़ी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। नर्मदापुरम, भोपाल और आसपास के जिलों से विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। राहुल सीआरपीएफ के विशेष सुरक्षा घेरे में रहेंगे। जगह-जगह सशस्त्र बल के जवान तैनात किए गए हैं।
मध्य प्रदेश रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने एक पर एक वीडियो पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि आज मध्य प्रदेश जा रहा हूं और जब से ये खबर देखी है कि वहां बच्चों को मिड-डे मील अख़बार पर परोसा जा रहा है, दिल टूट सा गया है। ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज़्ज़त की थाली तक नसीब नहीं। यहां 20 साल से ज्यादा की भाजपा सरकार और बच्चों की थाली तक चुरा ली गई - इनका 'विकास' बस छलावा है, सरकार में आने का असली राज़ तो 'व्यवस्था' है। शर्म आनी चाहिए ऐसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जो देश के बच्चों, भारत के भविष्य का इस दुर्दशा से पालन-पोषण कर रहे हैं।