महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत पर मप्र में जश्न
bhopal, Celebrations in Madhya Pradesh,Cricket World Cup win
भोपाल । आईसीसी एकदिवसीय महिला क्रिकेट विश्व में भारतीय टीम पहली बार चैम्पियन बनी है। मुम्बई में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम की जीत पर राजधानी भोपाल, इंदौर समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों में जश्न मनाया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई। भारतीय टीम की जीत पर भोपाल में अपने आवास पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान झूम उठे। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दी टीम को बधाई दी।


एकदिवसीय महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की जीत मध्य प्रदेश के लिए इसलिए खास है, क्योंकि छतरपुर के घुवारा की बेटी क्रांति गौड़ भी इस टीम का हिस्सा है। जैसे ही टीम इंडिया जीती, क्रांति के गांव में जश्न शुरू हो गया। परिजन और पूरा गांव ढोल -नगाड़ों की थाप पर झूमे। साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की। एक-दूसरे मिठाई खिलाकर बधाई दी। गांव के लोगों ने कहा कि हमें टीम इंडिया और बेटी क्रांति पर गर्व है।


इससे पहले सुबह से मैच को लेकर घुवारा गांव में उत्साह का माहौल रहा। गांव वालों ने बड़ी एलईडी स्क्रीन पर मैच देखा। गांव में क्रांति के पोस्टर भी लगाए थे। क्रांति के परिजन और गांव वालों को उम्मीद थी कि क्रांति इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगी। क्रांति ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को बांधे रखा और अपने तीन ओवर के स्पेल में महज 16 रन दिए और टीम इंडिया की जीत में अपनी भूमिका निभाई। क्रांति की मां नीलम गौड़ ने बताया कि बेटी ने जाते वक्त कहा था कि मम्मी मैं जा रही हूं। विश्व कप जीत कर आऊंगी।


इधर, भारतीय टीम की जीत पर भोपाल, इंदौर समेत प्रदेशभर में आतिशबाजी की। भोपाल में भारतीय टीम के विश्व चैंपियन बनते ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान खुशी से झूम उठे। उन्होंने कहा कि बेटियों ने पूरे देश को खुशियों का गर्व का वो पल दिया है जो सालों साल याद रहेगा। सुनाया जाएगा कैसे इतिहास रचा गया। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियाँ चैम्पियन हैं। बेटियों ने दिल भी जीता है और दुनिया भी। महिला विश्व कप की यह जीत इस बात की गवाह है कि भारत की बेटियों की उड़ान आसमान से भी ऊँची है। साउथ अफ्रीका को हराकर भारत अब महिला क्रिकेट में भी विश्व विजेता बन गया है। देशवासियों को बधाई। बेटियों को बधाई।
 
 
मुख्यमंत्री ने टीम इंडिया को दी बधाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दक्षिण अफ्रीका पर 52 रन से शानदार जीत दर्ज कर विश्व कप जीतने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है। वर्ष 1973 से प्रारंभ हुई महिला विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत ने पहली बार विश्व विजेता बनने का सौभाग्य हासिल किया है। विश्व कप क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने सात बार, इंग्लैंड ने चार बार और न्यूजीलैंड ने एक बार विश्व कप जीता है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहली बार क्रिकेट वन-डे विश्व कप में पहुंची। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रेष्ठता प्रमाणित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि निश्चित ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहली बार विश्व विजेता बनना पूरे राष्ट्र के लिए हर्ष का विषय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रवासियों को भी इस जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

 

Dakhal News 3 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.