Dakhal News
ग्वालियर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस....... बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया.......“रन फॉर यूनिटी” मैराथन, एकता रैली और शपथ कार्यक्रमों के माध्यम से एकता का संदेश दिया गया.......इस अवसर पर SSP धर्मवीर सिंह ने नागरिकों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई.......और लोगों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने की अपील की.......
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ग्वालियर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर....... लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई....... इस दौरान ग्वालियर के LNIPE में “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का आयोजन किया गया .......जिसका शुभारंभ सांसद भारत सिंह कुशवाह ने किया....... इस अवसर पर युवाओं को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सरदार पटेल के आदर्शों के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया गया.......विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.......महाराज बाड़ा पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में एसएसपी धर्मवीर सिंह ने अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और नागरिकों को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई.......उन्होंने कहा कि भारत की एकता और सुरक्षा बनाए रखना हर नागरिक का सर्वोच्च कर्तव्य है.......इस अवसर पर उन्होंने साइबर जागरूकता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि....... किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक से सतर्क रहें.......और किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज करें.......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |