कुर्मी क्षत्रिय समाज ने धूमधाम से मनाई सरदार पटेल जयंती
amarpatan,   Kurmi Kshatriya community,great pomp

अमरपाटन  में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाई गई....... इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय समाज ने  सर्व एकता सम्मेलन आयोजित किया.......हजारों समाज जन रैली के साथ पहुंचे.......और एकता, भाईचारा तथा गौरव के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा.......
 
 अमरपाटन के रामनगर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया....... इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा एक भव्य सर्व एकता सम्मेलन का आयोजन पंडित चंद्रशेखर आज़ाद मैदान में किया गया.......कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामखेलावन पटेल रहे.......जबकि अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने की.......अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि.......जिस तरह सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया.......उसी प्रकार समाज को भी संगठित होकर देश और समाज की प्रगति में भागीदारी निभानी चाहिए.......रामनगर और अमरपाटन क्षेत्र के सैकड़ों गांवों से आए हजारों समाजजनों ने रैली में हिस्सा लिया.......और जयघोष, एकता और अनुशासन के संदेशों से पूरा वातावरण गूंज उठा......

Dakhal News 1 November 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.