फलोदी/भोपाल। राजस्थान के फलोदी-बीकानेर नेशनल हाइवे-11 पर शुक्रवार देर रात सड़क किनारे खड़े टेम्पो को एक तेज रफ्तार ट्रॉले ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में टेम्पो सवार मध्य प्रदेश के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर को छोड़कर सभी मृतक और घायल मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं।
फलोदी के थाना प्रभारी भंवराराम ने बताया कि सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलमपुर ठीकरिया गांव के रहने वाले थे और फसल कटाई के लिए फलोदी के बाप तहसील स्थित ग्राम सहारणपुरा जा रहे थे। शुक्रवार देर रात फलोदी के मलार रोड पर भादू रेस्टोरेंट के सामने बीकानेर की तरफ जा रहे ट्रॉले ने टेम्पो को टक्कर मार दी। घटना के बाद आस-पास लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के कोऑर्डिनेटर भंवरलाल कुमावत दो एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को फलोदी जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उन्हें जोधपुर रेफर किया गया।
टेम्पो में सवार मध्य प्रदेश के रहने वाले राहुल ने बताया कि गाड़ी में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के थे। मलार रोड पर भादू रेस्टोरेंट के पास ड्राइवर ने दुकान से कुछ सामान लेने के लिए टेम्पो को सड़क किनारे रोका था। इसी दौरान पीछे से आए ट्रॉले ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। चीख-पुकार मच गई। फलोदी जिला अस्पताल में पीएमओ डॉ.अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि देर रात सभी घायलों को जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था। सीआई भंवराराम और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
थाना प्रभारी भंवराराम ने बताया कि इस हादसे में टेम्पो सवार टीना (12) पुत्री राय सिंह और जगदीश (32) पुत्र रामजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूजा (30) पत्नी जगदीश को जोधपुर रेफर किया गया था। रास्ते में ही ओसियां के पास उसने दम तोड़ दिया। इसके अलावा टेम्पो ड्राइवर गोपीलाल की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह मोटाई, चाखू (फलोदी) का रहने वाला था। पूजा और जगदीश पति-पत्नी थे। हादसे के बाद ट्रॉले का ड्राइवर भगवाना राम पुत्र देवाराम फरार है। वह पल्ली, मतोड़ा (फलोदी) का रहने वाला है। ट्रॉले और क्षतिग्रस्त टेम्पो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। हादसे में भोला (8), अशोक (8), रामूबाई (35), बाबूलाल (35), किंजन (14), सुगनबाई (30), रोशनी (8), ममता (30), अर्जुन (8), अमृत (59), राहुल (21), कन्हैयाबाई (60) घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है।