Dakhal News
छतरपुर के किशोर सागर तालाब में बड़ी संख्या में मछलियों की मौत से तालाब का पानी दूषित हो गया है......तालाब से उठती भयंकर बदबू स्थानीय रहवासियों और दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन गई है......नगरपालिका ने स्वच्छता निरीक्षक भेजकर सफाई शुरू कर दी है......और एक सप्ताह के भीतर तालाब को साफ करने के निर्देश दिए गए हैं......
छतरपुर के किशोर सागर तालाब में मछलियों की बड़ी संख्या में मौत से जल स्रोत दूषित हो गया है...... और तालाब से उठती जहरीली बदबू आसपास के लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर रही है...... स्थानीय रहवासियों और दुकानदारों का कहना है कि...... विगत तीन-चार दिनों में मछलियों की मौत के कारण तालाब में भयंकर गंध फैल गई है......रहवासी आरोप लगा रहे हैं...... कि तालाब में किसी ने जहरीली दवा डालकर मछलियों को मारा है...... जबकि नगरपालिका की सीएमओ ने कहा कि वार्ड पार्षद की सूचना पर स्वच्छता निरीक्षक को मौके पर भेजा गया......और आज से सफाई का काम शुरू कर दिया गया है......नगरपालिका के निर्देश पर एक सप्ताह के भीतर तालाब को पूरी तरह से स्वच्छ और साफ किया जाएगा......स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं......क्योंकि उन्होंने महामारी फैलने की आशंका जताई है......अब सवाल यह है कि खबर के प्रकाशन के बाद नगर प्रशासन क्या कदम उठाता है......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |