Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अनूपपुर । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद की ग्राम पंचायत वेंकटनगर में गुरुवार सुबह एक सियार कुएं में गिर गया। जिसके बाद उनके कुएं के मालिक ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम ने कमी बताते हुए मना कर दिया। इसके बाद सर्पप्रहरी ने सियार का रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत वेंकटनगर में एक सियार गुरूवार की सुबह सुरेश सिंह निवासी के कुएं गिर गया जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर वन विभाग ने संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए कुएं में गिरे सियार को निकालने में असमर्थता जताई। इससे बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। वहीं सूचना मिलने पर सर्पप्रहरी ऋषिराज सिंह, पुष्पराज और पूनम पाठक मौके पर पहुंचे और रस्सी में लकड़ी बांधकर कड़ी मशक्कत के बाद सियार को कुएं से सुरक्षित बाहर निकालने के बाद स्वतंत्र विचरण के लिए जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के कई ग्रामीण मौके पर जमा हो गए थे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |