Dakhal News
आस्था के महापर्व छठ का सिंगरौली में भव्य समापन हुआ.......सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने चार दिवसीय पर्व का समापन किया.......एनटीपीसी लेक पार्क विंध्यानगर, कोल इंडिया और प्राइवेट प्रोजेक्ट्स के घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी.......इस अवसर पर सांसद, विधायक, महापौर और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता घाटों पर पहुंचे....... और व्रतियों को शुभकामनाएँ दीं......
सिंगरौली में छठ महापर्व का समापन आज सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर किया गया.......चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान और आस्था के साथ सूर्य देव और छठी मैया की पूजा-अर्चना की.......जिले के SDPC लेक पार्क विंध्यानगर, निगाही, अम्लोरी, जयंत, दूधीचुआ, झींगुरदहा, रजमिलान, देवसर और चितरंगी जैसे कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे.......राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी घाटों पर पहुंचकर व्रतियों का आशीर्वाद लिया.......इस दौरान सांसद राजेश मिश्रा, भाजपा उपाध्यक्ष कांत देव सिंह, महापौर रानी अग्रवाल, और सरस्वती सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.......सूर्य को अर्घ्य के साथ ही पूरा सिंगरौली भक्ति और उल्लास के माहौल में डूबा रहा.......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |