सिवनी । जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के ग्राम टूरिया’’ में सोमवार को राज्यस्तरीय मोगली उत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में प्रदेश के 55 जिलों से पहुँचे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया और बाघ, तेंदुआ, हिरण, बारहसिंगा सहित विभिन्न वन्यजीवों को करीब से देखने का अनुभव किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वन्यजीवों एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना था।
इस दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने जंगल की सुंदरता और प्रकृति के महत्व को करीब से जाना, जिससे उनमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति नई जागरूकता जागी। इसके अतिरिक्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने नेचर ट्रेल गतिविधि में भी भाग लिया। वे ग्राम टूरिया पहुँचे, जहाँ उन्होंने 1930 में हुए जंगल सत्याग्रह की स्मृति में निर्मित शहीद स्मारक का अवलोकन किया और क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास से परिचित हुए।
सूत्रों के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एस.एस. कुमरे ने सिवनी जिले के अधिकांश पत्रकारों को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया। बताया जा रहा है कि उन्होंने सिर्फ दो पत्रकारों को ही आमंत्रित करने की इच्छा जताई थी। इस बात की पुष्टि तब हुई जब जिला शिक्षा अधिकारी ने स्वयं यह बात मीडिया के एक अधिकारी से कही। अधिकारी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह राज्यस्तरीय आयोजन है, केवल दो पत्रकारों को बुलाना उचित नहीं है। सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया जाना चाहिए, क्योंकि यह जिला और प्रदेश दोनों के लिए गौरव का विषय है।