Dakhal News
राजनांदगांव में आज नई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने औपचारिक रूप से पदभार संभाल लिया है..... इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी....एसपी अंकिता शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं....
राजनांदगांव की नई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने आज पदभार ग्रहण किया....पदभार संभालने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की.... और जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए टीमवर्क पर ज़ोर दिया....उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे....अंकिता शर्मा ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता मजबूत करना उनकी प्राथमिकता रहेगी....वहीं स्थानीय नागरिकों ने नई एसपी से महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई है....उनके कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही जिले में नई ऊर्जा और अनुशासन की उम्मीद जग गई हैं....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |