 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								रीवा जिले के बिछिया थाना प्रभारी पर रिश्वतखोरी और अवैध शराब कारोबारियों से गुप्त समझौता के गंभीर आरोप लगे हैं.......इस संबंध में  वार्ड 44 के पार्षद प्रतिनिधि  ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को  शिकायत सौंपी है.......मिश्रा ने चेतावनी दी है कि....... यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई.......तो वो  थाना परिसर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.......
   वार्ड 44 के पार्षद प्रतिनिधि अमृत लाल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि....... बिछिया थाना प्रभारी अवैध शराब कारोबारियों से खुलेआम रुपए वसूलती हैं....... उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी और आबकारी विभाग के संरक्षण में बिछिया थाना क्षेत्र के कई गांवों.......जैसे लालपा, हीरौल, लक्ष्मणपुर, कोठी, जोरी, गंगापुर और अन्य इलाकों में .......अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है.......मिश्रा का कहना है कि शिकायत करने पर पुलिस ग्रामीणों को धमकाती है या....... गुंडों के जरिए भयभीत कराती है.......उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है....... कि थाना प्रभारी और आबकारी अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए.......अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा.......वहीं  एडिशनल एसपी आरती सिंह ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है.......जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.......आप सुन सकते हैं कि दोनों पक्षों ने इस पर क्या कहा.......
 
							
							
							
							Dakhal News
 27 October 2025
								27 October 2025
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |