Patrakar Priyanshi Chaturvedi
रीवा दवा विक्रेता संघ ने आज अपने व्यापार को बंद रखते हुए...... हड़ताल की है......दवा विक्रेताओं का आरोप है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उन्हें आए दिन परेशान कर रहे हैं......जिसका उनके व्यापार पर पड़ रहा है ......
रीवा के दवा विक्रेताओं ने आरोप लगाया है कि ......वो नियमों के तहत अपना व्यापार कर रहे हैं......इसके बावजूद प्रशासन लगातार दबाव बना रहा है...... उनका कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से छोटे व्यापारियों का कारोबार ठप हो रहा है......और रोज़मर्रा की दवा सप्लाई पर भी असर पड़ सकता है...... दवा विक्रेताओं ने चेतावनी दी है कि...... यदि प्रशासन ने उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया......तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं......जब इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के CMHO संजीव शुक्ला से बात की गई......तो उन्होंने स्पष्ट किया कि “हम इस मामले में कोई व्यक्तिगत बयान नहीं दे सकते...... यह निर्णय कलेक्टर के आदेश पर लिया गया है...... आपको बता दें कि यह पूरा मामला छिंदवाड़ा जिले की उस घटना से जुड़ा है......जहाँ कथित रूप से एक नकली दवा के कारण कई मासूम बच्चों की मौत हो गई थी...... उसी घटना के बाद से राज्यभर में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने दवा विक्रेताओं की दुकानों की जांच तेज़ कर दी है...... इसी क्रम में रीवा जिले के कई मेडिकल स्टोर्स पर भी कार्रवाई की जा रही है......जिसके विरोध में आज यह दुकान बंद हड़ताल की गई है...... फिलहाल प्रशासन और दवा विक्रेता संघ के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है......देखना होगा कि क्या आने वाले दिनों में दोनों पक्षों के बीच कोई समाधान निकल पाता है या नहीं......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |