मैहर माता मंदिर दर्शन के बाद पहुँचे प्रदेश उपाध्यक्ष
maihar, State Vice President ,Maihar Mata Temple

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह का जोरदार स्वागत किया गया......मैहर माता मंदिर दर्शन के बाद सिंगरौली पहुंचे...... कांत देव सिंह का तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों, जिला अध्यक्ष और हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ अभिनंदन किया......समर्थकों ने काफिले का स्वागत गाजे-बाजे और हजारों गाड़ियों के साथ किया......

 नवनियुक्त प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कांत देव सिंह मैहर माता मंदिर के दर्शन के बाद सिंगरौली पहुंचे...... उनके स्वागत के लिए सिंगरौली, देवसर और रीवा-सीधी के विधायक रामनिवास शाह, राजेंद्र मेश्राम, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदर शाह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह परमार सहित कई पार्टी पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे...... स्वागत समारोह में उन्हें फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया...... और जगह-जगह ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनाई दी......कांत देव सिंह का काफिला हजारों गाड़ियों के साथ शहर में पहुंचा......जिससे कई जगह जाम की स्थिति बनी...... हालांकि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी और किसी तरह की घटना नहीं हुई......कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था...... इस दौरान कांत देव सिंह ने कहा कि इस अभूतपूर्व स्वागत से वे अभिभूत हैं...... और प्रदेश नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बिना किसी भेदभाव के पूरे निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे......

Dakhal News 26 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.