57वीं वाहिनी ने शुरू किया इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम
khatima, 57th Battalion, electrician training program

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में सशस्त्र सीमा बल की 57 वीं वाहिनी ने सीमांत क्षेत्र के नागरिकों के उत्थान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए ग्राम सिसैया-मेलाघाट में व्यावसायिक इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 जरूरतमंद नागरिक शामिल होंगे और इसे महिला जनजातीय सेवा समिति के सहयोग से आगामी तीन सप्ताह तक आयोजित किया जाएगा।

  इस अवसर पर 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल ने कहा कि  ,... वाहिनी केवल सीमा की सुरक्षा ही नहीं करती ,.. बल्कि सीमांत क्षेत्र के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी निरंतर प्रयासरत है ,..   हमारी वाहिनी मेलाघाट से बूम तक स्थापित सीमा चौकियों के माध्यम से ,..  न केवल राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा कर रही है ,..  बल्कि सीमांत क्षेत्र के नागरिकों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने हेतु भी सतत प्रयासरत है ,.. सीमा पर अपराध-मुक्त वातावरण बनाना, तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है,.... उन्होंने आगे बताया कि भारत सरकार और गृह मंत्रालय द्वारा सीमांत क्षेत्रों में ,...  व्यावसायिक और कौशल विकास प्रशिक्षण देना एसएसबी का दायित्व है  ,...  इससे पहले सिलाई बुनाई, कंप्यूटर, कृषि और पशुपालन जैसे प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं ,...   साथ ही मेडिकल सिविक एक्शन, नशा मुक्ति अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियां भी नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं ,... कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, प्रशिक्षकों और एनजीओ प्रतिनिधियों ने भाग लिया ,... और सभी प्रतिभागियों को आगामी प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं दी गई ,.
 

Dakhal News 25 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.