15 फीट लंबा अजगर घर में घुसा
khatima, 15 feet long python, enters house

जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है ...  सुरई रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा ऊंची महुवट में एक अजगर सीधे एक घर में घुस गया ...  जिससे घर में हड़कंप मच गया ..  वन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया ..


 खटीमा के ग्राम ऊंची महुवट में दीपक सामंत के घर में लगभग 15 फीट लंबा अजगर घुस गया ,.... अजगर को देखकर घर में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी ,...  सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर रेस्क्यू किया ,... रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि ,...  वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया ,...  इस कार्रवाई में महेंद्र सिंह, वन आरक्षित दीपक कश्यप, जीवन सिंह चौपाल, प्रवीण सिंह और राजेंद्र सिंह मनराल की टीम मौजूद रही ,...  यह घटना सुरई रेंज में जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों को दर्शाती है ,... जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं लेकिन वन विभाग की मुस्तैदी ने सभी को राहत दी

Dakhal News 23 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.