 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								सिंगरौली में सड़क सुरक्षा और जन जागरूकता को लेकर परिवहन विभाग लगातार सक्रिय है ,....  आरटीओ विक्रम सिंह राठौर के निर्देशन में चेक पॉइंट प्रभारी विभा उईके की टीम ने  ,.... शहर के विभिन्न इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया ,....  इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गई ,.... वहीं लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया गया ,...  
  सिंगरौली में परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा एवं जनजागरूकता अभियान के तहत ,....  विभा उईके के नेतृत्व में रोड सेफ्टी इंफोर्समेंट टीम ने अलग-अलग चेक पॉइंटों पर कार्रवाई की ,...  इस दौरान बिना परमिट, फिटनेस और टैक्स वाले वाहनों पर जुर्माना लगाते हुए सात लाख बयालीस हजार तीन सौ रुपये का राजस्व वसूला गया ,... अभियान में समाजसेवी संस्थाओं, पत्रकारों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही ,... आरटीओ विक्रम सिंह राठौर ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा  ,... और नियम विरुद्ध बसों, टैक्सियों व मालवाहक गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ,... अभियान अगले आदेश तक निरंतर जारी रहेगा ,...चेकिंग के दौरान जनता को कए  मुख्य संदेश भी दिए गए ,,,,जैसे सड़क सुरक्षा है जीवन रक्षा,नियम तोड़ेंगे तो हादसों को न्योता देंगे,शराब पीकर वाहन न चलाएं,ब्रेक और टायर रहेंगे फिट, तो आप रहेंगे हिट जैसे कई सुझाव दिए गए ,..... 
 
							
							
							
							Dakhal News
 23 October 2025
								23 October 2025
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |