माँ रतनगढ़ माता मंदिर पर लगने वाले मेले में पहुंचने लगे भक्तगण
datia, Devotees started , Maa Ratangarh Mata Temple

दतिया । भाई दौज पर मध्‍य प्रदेश के दतिया स्थित माँ रतनगढ़ माता मंदिर पर लगने वाले मेले में सर्पदश की मुक्ति के लिए लोग अभी से पहुचंने लगे हैं। इस बार दीपावली के दो दिन बाद दौज का त्यौहार पढेगा इस बजह से शुक्रवार को कम लोगों के पहुंचे परन्तु रात में संख्या बढ़ सकती है।

 

प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां है। अधिकारी और सुरक्षा व्यवस्था पूरी कर ली गई है। सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर कई चीजों पर प्रतिबंधत लगया है। जिला मजिस्ट्रेट एंव कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया है कि जिले में माता रतनगढ़ मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली की दौज पर विशाल मेले का आयोजन किया गया है।

 

 

Dakhal News 21 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.