Dakhal News
खटीमा में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या को लेकर भीम आर्मी ने नगर पालिका परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया...... कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए...... कहा कि सड़कों पर घूम रहे...... आवारा पशुओं की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं...... और लोग परेशान हैं......नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही गौशाला तैयार होगी...... और आवारा पशुओं को वहां शिफ्ट किया जाएगा......
खटीमा में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर भीम आर्मी ने नगर पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन किया...... प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सड़कों और गलियों में आवारा पशुओं की वजह से हर दिन जाम और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं......कई लोग घायल हो चुके हैं और कुछ ने अपनी जान भी गंवाई है......शहर के मुख्य मार्गों पर शाम और रात के समय पशुओं की भीड़ से यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो जाती है......भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि इस गंभीर समस्या पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी से बातचीत हुई है...... अध्यक्ष ने कहा कि दो से तीन महीनों के भीतर गौशाला का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा...... और पशुओं को वहां शिफ्ट किया जाएगा......साथ ही पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है......ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसान फसलों की बर्बादी से परेशान हैं......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |